उत्तराखंडअल्मोड़ा:- स्कूल परिसर के निकट झाड़ियों से मिली 161 जिलेटिन की छड़ें, प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों में मचा हड़कंप………

Spread the News

अल्मोड़ा। जिले के सल्ट क्षेत्र स्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर से 161 जिलेटिन की छड़ें मिलने ने प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य ने स्कूल के निकट झाड़ियों में संदिग्ध पैकेट देखे तो तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी।

सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच स्कूल परिसर को घेराबंदी में ले लिया। इसके बाद ऊधमसिंह नगर व नैनीताल जिलों की बम निरोधक टीम (BDS) और डॉग स्क्वाड भी मौके पर पहुंच गई। डॉग स्क्वाड की मदद से चलाए गए सघन तलाशी अभियान में दो अलग-अलग स्थानों से जिलेटिन के पैकेट बरामद हुए। कुल 161 पैकेट, सुरक्षित तरीके से एकत्र कर सील पैक किए गए।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने धारा 4(क) विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 और 288 बीएनएस के तहत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है।

सबसे बड़ा सवाल यही है कि विस्फोटक सामग्री स्कूल परिसर तक कैसे पहुंची, और किसने किस उद्देश्य से इसे यहां छिपाया था? पुलिस इसे एक बड़ी सुरक्षा चूक मान रही है और मामले की गहराई से जांच कर रही है।

एसएसपी अल्मोड़ा देवेंद्र पींचा ने कहा – स्कूल परिसर की झाड़ियों में विस्फोटक मिला है। किसने रखा, इसकी जांच जारी है। जल्द खुलासा किया जाएगा।

  • Related Posts

    उत्तराखंडहल्द्वानी:- नगर आयुक्त ने UUSDA के अधिकारियों के साथ रकसिया नाले का किया निरीक्षण….

    Spread the News

    Spread the Newsहल्द्वानी। नगर निगम और UUSDA के अधिकारियों ने शुक्रवार को बिरला स्कूल से प्रेमपुर लोशज्ञानी तक रकसिया नाले का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नाले में जल प्रवाह…

    उत्तराखंडहल्द्वानी:-साइबर क्राइम की आशंका पर मुखानी की युवती को उठा ले गई फरीदाबाद पुलिस…….

    Spread the News

    Spread the Newsहल्द्वानी। साइबर क्राइम की आशंका पर पुलिस द्वारा मुखानी थाना क्षेत्र की युवती को पूछताछ के लिए पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने से क्षेत्र में खलबली मच…