काशीपुर। बीती रात शहर के अल्ली खां क्षेत्र में विशेष समुदाय के युवकों द्वारा निकले जा रहे आई लव मोहम्मद जुलूस को पुलिस द्वारा रोके जाने जुलूस में शामिल आक्रोशित युवकों ने पुलिस कर्मियों के साथ धक्का-मुक्की और हाथापाई करते हुए पत्थर मारकर पुलिस वाहन का शीशा तोड़ दिया। इसके बाद उपद्रवियों को काबू करने के लिए पुलिस ने लाठियां भांजकर उन्हें खदेड़ा। मामले में पुलिस ने दर्जन भर युवकों को हिरासत ले लिया है। जबकि सैकड़ो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार मोहल्ला अल्ली खां में विशेष समुदाय के नाबालिग युवक धार्मिक नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाल रहे थे। इस दौरान जुलूस के पुलिस चौकी के निकट से गुजरने पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने जुलूस निकाल रहे युवकों को रोककर बिना अनुमति जुलूस न निकालने की बात कही। इस पर उग्र हुए युवक पुलिस कर्मियों से उलझने लगे। कुछ भी देर में दर्जनों युवक मौके पर पहुंच गए और नारेबाजी करते हुए पुलिस के साथ धक्का मुक्के करने लगे। युवकों ने पुलिस कर्मियों के साथ हाथापाई करते हुए कुछ पुलिस कर्मियों की वर्दी भी फाड़ डाली। इसके बाद मौके पर बुलाई गई अतिरिक्त पुलिस फोर्स और उच्च अधिकारियों ने लाठी फटकार कर उपद्रवियों को खदेड़ा।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि पुलिस पर हमला करने,पुलिस प्रशासन के वाहनों में तोड़फोड़ करने वालों की पहचान की जा रही है। इनके द्वारा सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया है लिहाजा इनके खिलाफ दंगा निरोधी धाराओं पर कारवाई की जा रही है। घटना को लेकर नगर निगम मेयर दीपक बाली सहित अन्य जन प्रतिनिधियों ने सीएम पुष्कर सिंह धामी को अवगत कराया है। सीएम धामी ने स्पष्ट कहा है कि अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।








