उत्तराखंड हल्द्वानी: परीक्षा के बीच छात्र का प्रश्नपत्र लेकर भागा युवक, मचा हड़कंप

Spread the News

हल्द्वानी। एमबीपीजी कॉलेज में उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक परीक्षा दे रहे छात्र का प्रश्न पत्र लेकर प्राध्यापकों और कॉलेज के गार्डों को चकमा देकर कॉलेज परिसर से बाहर भाग गया। अचानक हुई घटना से कॉलेज प्रशासन भी हक्का-बक्का रह गया। दरअसल कुमाऊं विश्वविद्यालय से संबद्ध राजकीय महाविद्यालयों में इन दिनों सम सेमेस्टर की परीक्षाएं चल रही हैं। बुधवार को एमबीपीजी कॉलेज में भी स्नातक और स्नातकोत्तर की परीक्षाएं हुईं। सुबह 9 से 12 बजे के बीच बीए द्वितीय सेमेस्टर अर्थशास्त्र की परीक्षा थी। कक्षा संख्या 20 में परीक्षा शुरू होने के करीब आधे घंटे बाद बाहरी युवक अचानक परीक्षा कक्ष में घुसा और परीक्षा दे रहे छात्र के प्रश्नपत्र पर झपट्टा मारकर बाहर भाग गया। इस बीच परीक्षा ड्यूटी में लगे प्राध्यापक पकड़ने के लिए उसके पीछे भागे। कॉलेज गेट के पास खड़े गार्डों ने भी उसे पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह हत्थे नहीं चढ़ा। घटना से अन्य परीक्षार्थी भी सहम गए। घटना से परीक्षा कक्ष में अफरातफरी का माहौल रहा। प्राध्यापकों ने प्राचार्य को इस संबंध में जानकारी दी। कुछ देर बाद परीक्षा दे रहे छात्र को दूसरा प्रश्नपत्र दिया गया। तब जाकर वह परीक्षा दे पाया।

  • Related Posts

    उत्तराखंडहल्द्वानी:- नगर आयुक्त ने UUSDA के अधिकारियों के साथ रकसिया नाले का किया निरीक्षण….

    Spread the News

    Spread the Newsहल्द्वानी। नगर निगम और UUSDA के अधिकारियों ने शुक्रवार को बिरला स्कूल से प्रेमपुर लोशज्ञानी तक रकसिया नाले का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नाले में जल प्रवाह…

    उत्तराखंडहल्द्वानी:-साइबर क्राइम की आशंका पर मुखानी की युवती को उठा ले गई फरीदाबाद पुलिस…….

    Spread the News

    Spread the Newsहल्द्वानी। साइबर क्राइम की आशंका पर पुलिस द्वारा मुखानी थाना क्षेत्र की युवती को पूछताछ के लिए पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने से क्षेत्र में खलबली मच…