चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मी को टक्कर मारकर फरार आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

सीसीटीवी और रजिस्ट्रेशन नंबर से पकड़ा गया

घायल पुलिसकर्मी अस्पताल में भर्ती, आरोपी की बुलेट जब्त

देहरादून। थाना रानीपोखरी क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान एक तेज रफ्तार बुलेट सवार ने पुलिसकर्मी को टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मोटरसाइकिल के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया। घटना 2 मार्च को शांति नगर कट के पास हुई, जब पुलिस टीम वाहनों की जांच कर रही थी। ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल सचिन मलिक ने एक तेज गति से आ रही बुलेट (UK-07-DA-2327) को रुकने का इशारा किया, लेकिन चालक ने पुलिसकर्मी को टक्कर मार दी और फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल पुलिसकर्मी को तुरंत जॉलीग्रांट अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद थाना रानीपोखरी में आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 281/125/121(2) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। फरार आरोपी की तलाश में पुलिस ने तेजी से कार्रवाई की और सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी की पहचान उज्जवल नेगी (19) पुत्र जगत सिंह, निवासी दुर्गा मंदिर, रैनापुर, थाना रानीपोखरी के रूप में की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और घटना में प्रयुक्त बुलेट को जब्त कर लिया। गिरफ्तारी में पुलिस उपनिरीक्षक विक्रम सिंह नेगी, हेड कांस्टेबल धीरेन्द्र यादव, कांस्टेबल रवि कुमार और करमजीत की अहम भूमिका रही।


Spread the love
  • Related Posts

    महिला दरोगा ने सिपाही पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, मुकदमा दर्ज

    Spread the love

    Spread the loveदेहरादून में संबद्ध एक महिला दारोगा ने साथी सिपाही पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। आरोप है कि सिपाही उसे कई जगह घुमाने के बहाने ले गया और…


    Spread the love

    चार लोगों को मर्सिडीज़ से रौंदने वाला कार चालक गिरफ्तार, मामा भांजे से पूछताछ कर रही पुलिस

    Spread the love

    Spread the loveदेहरादून। मर्सिडीज़ से चार लोगों को रौंदने और उनकी मौत के मामले पर आरोपी मर्सिडीज़ चलाक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी अपने जीजा के…


    Spread the love