बेटी को प्रेमी संग आपत्तिजनक हालत में देख पिता ने खोया आपा, दोनों को मौत के घाट उतार डाला, खुद पुलिस को किया फोन

Spread the love

बागपत। जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। कोतवाली बड़ौत क्षेत्र के जोनमाना गांव में एक प्रेमी युगल की निर्मम हत्या कर दी गई। इस वारदात को प्रेमिका के पिता ने अंजाम दिया। पिता ने बेटी को उसके प्रेमी के संग आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। जिससे पिता अपना आपा खो बैठा और फिर रस्सी से गला घोंटकर दोनों को मौत के घाट उतार दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले मृतक लड़के के पिता ने छात्रा के पिता व भाई के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराने के लिए बड़ौत कोतवाली पर तहरीर दी है।

मृतक युवक बलराम का गांव की ही एक 19 वर्षीय छात्रा के साथ लंबे समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। परिवार को उनके रिश्ते की जानकारी नहीं थी। रविवार सुबह छात्रा के घर वाले किसी काम से बाहर गए थे मौका पाकर प्रेमी उसके घर पहुंच गया। अचानक छात्रा के पिता वापस आ गए और दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख आपा खो बैठे। गुस्से में आकर परिजनों ने पिटाई कर रस्सी से दोनों का गला घोंटकर मार डाला। गांव वालों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। छात्रा के पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

कुछ देर में एसपी अर्पित विजयवर्गीय समेत कई थानों का पुलिसबल भी गांव पहुंच गया। लड़के के परिजनों ने पुलिस का घेराव करते हुए छात्रा के परिजनों पर कार्रवाई की मांग की है। वहीं, डबल मर्डर की इस वारदात से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। ग्रामीण इस घटना से स्तब्ध हैं, मृतकों के परिवारों में मातम पसरा हुआ है।

एसपी बागपत अर्पित विजयवर्गीय ने बताया, छात्रा के परिजनों ने लड़के को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। इसके बाद परिजनों ने दोनों की हत्या कर दी। मामले में छात्रा के पिता को हिरासत में ले लिया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

बताया जा रहा की हत्या करने के बाद मृतक लड़की के पिता ने ही पुलिस को फोन किया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।


Spread the love
  • Related Posts

    महिला दरोगा ने सिपाही पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, मुकदमा दर्ज

    Spread the love

    Spread the loveदेहरादून में संबद्ध एक महिला दारोगा ने साथी सिपाही पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। आरोप है कि सिपाही उसे कई जगह घुमाने के बहाने ले गया और…


    Spread the love

    चार लोगों को मर्सिडीज़ से रौंदने वाला कार चालक गिरफ्तार, मामा भांजे से पूछताछ कर रही पुलिस

    Spread the love

    Spread the loveदेहरादून। मर्सिडीज़ से चार लोगों को रौंदने और उनकी मौत के मामले पर आरोपी मर्सिडीज़ चलाक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी अपने जीजा के…


    Spread the love