हल्द्वानी: लालकुआं से झांसी के लिए रेल सेवा शुरू, सांसद अजय भट्ट ने हरी झंडी दिखा किया रवाना…..

Spread the News

हल्द्वानी। लालकुआं से झांसी को चलने वाली साप्ताहिक ट्रेन को बुधवार को सांसद अजय भट्ट, विधायक डा. मोहन सिंह बिष्ट और हल्द्वानी के महापौर गजराज सिंह बिष्ट ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

अजय भट्ट ने बताया कि जनता की मांग पर लालकुआं-झांसी ट्रेन का संचालन शुरू किया गया है। जनता द्वारा इस रेल सेवा का अधिक से अधिक उपयोग करने पर इस सेवा का भविष्य में स्थाई रूप से संचालन किया जायेगा। उन्हांने बताया कि प्रथम दिन 176 यात्रियों ने आरक्षण कराया यह ट्रेन लालकुआं से बरेली- कासगंज- मथुरा- आगरा व ग्वालियर होते हुये झांसी पहुंचेगी।

उन्होंने कहा लालकुआं रेलवे स्टेशन के विस्तारीकरण करने के साथ ही रेलवे के क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास के कार्य सरकार द्वारा किये जा रहे हैं। लालकुआं रेलवे स्टेशन से भविष्य में लम्बी दूरी की ट्रेनों का संचालन किया जायेगा। साथ ही भविष्य में वंदे भारत एक्सप्रेस जैसी सुपरफास्ट ट्रेनें भी चलाई जायेंगी।

उन्होंने बताया कि लालकुआं से कामाख्या देवी (कलकत्ता) व काठगोदाम से प्रयागराज के लिए भी ट्रेन शीघ्र चलाई जायेगी। इससे उत्तराखण्ड का पर्यटन को बढावा मिलेगा। और वही प्रदेश का आर्थिक विकास भी होगा। भट्ट ने झांसी रेल सेवा के प्रारम्भ होने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया।

  • Related Posts

    उत्तराखंडहल्द्वानी:- देखें Video – काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर आतंकी हमले की साजिश नाकाम, मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को किया ढेर,दो गिरफ्तार……

    Spread the News

    Spread the Newsहल्द्वानी। बीते दिनों देश के विभिन्न हिस्सों में हुई विस्फोट की घटनाओं एवं राष्ट्रीय सुरक्षा परिदृश्य की संवेदनशीलता के दृष्टिगत SSP NAINITAL डॉ0 मंजुनाथ टी0सी0 के निर्देशन में…

    उत्तराखंडहल्द्वानी:- नगर आयुक्त ने UUSDA के अधिकारियों के साथ रकसिया नाले का किया निरीक्षण….

    Spread the News

    Spread the Newsहल्द्वानी। नगर निगम और UUSDA के अधिकारियों ने शुक्रवार को बिरला स्कूल से प्रेमपुर लोशज्ञानी तक रकसिया नाले का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नाले में जल प्रवाह…