38वें राष्ट्रीय खेलों को लेकर उत्तराखंड में तैयारियां तेज, इन जिलों को मिला है मेजबानी का अवसर

Spread the News

Uttarakhand 38th National Game: उत्तराखंड को 38वीं राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी का अवसर मिला है. जो 28 जनवरी से 14 फरवरी तक चलने वाले हैं. इस खेल का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 जनवरी को करेंगे. इस दौरान प्रदेश के विभिन्न जनपदों में अलग-अलग खेलों का आयोजन होना है, उस सूची में उधम सिंह नगर जिले का नाम है जिसमें खेलों का आयोजन होना है. इसलिए राष्ट्रीय खेलों को लेकर जिले में तैयारियां अंतिम चरण में चल रही है.

प्रदेश के आठ जनपदों को राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी का अवसर मिला है, मेजबानी करने वाले जनपदों में देहरादून, उधम सिंह नगर, हरिद्वार, टिहरी, नैनीताल, चंपावत, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ जिले का नाम भी शामिल हैं. राष्ट्रीय खेलों की उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 28 जनवरी को किया जाएगा. खेल के महाकुंभ की शुरुआत होने के बाद ये 28 जनवरी से 14 फरवरी तक चलेंगे. जैसे जैसे उद्घाटन की तिथि निकट आ रही है, वैसे-वैसे तैयारियों को ओर अधिक तेज किया जा रहा है.

उत्तराखंड 38वें राष्ट्रीय खेलों में इन खेलों का होगा आयोजन
सरकार इस आयोजन में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती है, इसीलिए उच्च अधिकारियों के साथ साथ खेलों के विशेषज्ञ भी समय समय पर निरीक्षण कर सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित कर रहे हैं. सरकार का उद्देश्य हैं कि उत्तराखंड में होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन को यादगार बनाया जा सके. 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन में देश के विभिन्न हिस्सों से आए खिलाड़ियों द्वारा योगासन, तीरंदाजी, स्क्वॉश, शूटिंग पिस्टल व राइफल, बास्केटबॉल, नेटबाल, वुशु, गोल्फ, जूड़ो, रग्बी सेवन, टेबल टेनिस, टेनिस, बैडमिंटन, एथलेटिक्स, हॉकी, कबड्डी, कुश्ती, क्याकिंग एवं कैनोइंग, रोइंग, बॉक्सिंग, राफ्टिंग, साइकिंल्स ट्रैक, साइकिंल्स रोड़, हैण्डबाल, वालीबॉल, शूटिंग ट्रैप एण्ड स्केट, मलखम्ब समेत तमाम खेलों का हिस्सा बनेंगे. 14 फरवरी को इंदिरा गांधी इंटरनेशनल स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स गौलापार हल्द्वानी में इसका समापन होगा.

उधम सिंह नगर जिले की खेल अधिकारी जानकी कार्की ने बताया कि पूरे उत्तराखंड के लिए गर्व का विषय है कि हमारे प्रदेश को 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी का अवसर मिला है. ये खेल प्रदेश के आठ जनपदों में होने है, और उधम सिंह नगर जिले में छः खेलों का आयोजन किया जाना हैं. इसकी तैयारियां यहां अंतिम चरण में चल रहा है, किसी भी प्रकार कोई कमी ना इस पर बहुत ही बारीकी से ध्यान दिया जा रहा है.

उधम सिंह नगर को 6 खेलों की मेजबानी का अवसर मिला
राष्ट्रीय खेलों के 6 खेलों की मेजबानी का अवसर उधम सिंह नगर जिले को मिला है. यहां पर शिवालिक वेलोड्रोम रुद्रपुर में साइकिंल्ग ट्रैक के चार दिवसीय आयोजन होगा. इसमें 104 पुरुष खिलाड़ी,104 महिला खिलाड़ी और 52 सपोर्ट स्टाफ रुद्रपुर पहुंचेगा. साइकिंल्ग रोड़ का दो दिवसीय आयोजन होटल रेडिसन के निकट में होगा. इसमें भाग लेने के लिए 64 पुरुष खिलाड़ी और 64 महिला खिलाड़ी और 32 सपोर्ट स्टाफ, हैंडबॉल का पांच दिवसीय आयोजन शिवालिक हॉल रुद्रपुर में होगा.

इसमें प्रतिभाग करने के लिए 128 पुरुष खिलाड़ी, 128 महिला खिलाड़ी और 64 सपोर्ट स्टाफ, वालीबॉल का पांच दिवसीय आयोजन शिवालिक हॉल रुद्रपुर में होगा और इसमें 128 पुरुष खिलाड़ी, 128 महिला खिलाड़ी और 48 सपोर्ट स्टाफ, मलखम्ब का तीन दिवसीय आयोजन मल्टीपरपज हॉल खटीमा में होगा और इसमें 96 पुरुष खिलाड़ी, 96 महिला खिलाड़ी और 48 सपोर्ट स्टाफ कार्यक्रम में शामिल होगा. इसके साथ ही शूटिंग ट्रैप एण्ड स्केट का आयोजन 46 बाटलियन पीएसी रुद्रपुर में किया जाएगा.

  • Related Posts

    हल्द्वानी: अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर, भारी विरोध के बीच अवैध निर्माण ध्वस्त…..

    Spread the News

    Spread the Newsहल्द्वानी। काठगोदाम रेलवे स्टेशन के सामने नगर निगम की दुकानों के ऊपर बनाए गए अवैध निर्माण के खिलाफ मंगलवार को सख्त कार्रवाई करते हुए निगम और प्राधिकरण ने…

    उत्तराखंड: 13 वर्षीय नाबालिक से सामूहिक दुष्कर्म, गर्भवती होने पर खुला मामला……

    Spread the News

    Spread the Newsऊधमसिंहनगर। जिले के खटीमा में 13 वर्षीय नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। किशोरी पांच महीने की गर्भवती है। पुलिस ने आरोपी दोनों युवकों…