ब्रेकिंग न्यूज़: होटल में पुलिस की छापेमारी, देह व्यापार में संलग्न पांच महिलाओं समेत नौ गिरफ्तार…

Spread the love

पिरान कलियर। कलियर पुलिस एवं एंटी ह्यूमन ट्रेफिकिंग की संयुक्त टीम ने कलियर के एक बड़े होटल मे छापा मारकर देह व्यापार कर रहे नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है साथ ही 03 नाबालिक को मुक्त करवाया।  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार प्रमेंद्र डोभाल द्वारा देह व्यापार में लिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्रधिकारी रूड़की द्वारा भी पिरान कलियर में गेस्ट हाउस होटल की आड़ में देव व्यापार के कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।आरोपियों के खिलाफ थाना पिरान कलियर पर अनैतिक देह व्यापार एक्ट व पोक्सो अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। मुख्य आरोपी मुस्तफा पुत्र रसीद काफी समय से गिरोह बनाकर देह व्यापार का धंधा चल रहा था अपने गेस्ट हाउस पर बाहर से गरीब महिलाओं लड़कियों को काम दिलाने के नाम पर ग्राहकों का इंतजाम कर देह व्यापार करवाया जाता था जिसके खिलाफ पहले भी मुकदमे दर्ज हैं।पकड़े गए आरोपियों के नाम रवि कुमार पुत्र नाथीराम निवासी ग्राम तेलपूरा थाना बुग्गावाला हरिद्वार,फरमान पुत्र इलियास निवासी ग्राम तेलपूरा थाना बुग्गावाला हरिद्वार,अजय पुत्र श्याम प्रसाद निवासी पूर्वीनाथ नगर मद्रासी मोहल्ला ज्वालापुर हरिद्वार और सागर पुत्र जोगेंद्र निवासी बागराणा थाना लोनी गाजियाबाद बताए गए हैं।जबकि मुस्तफा पुत्र रसीद निवासी ग्राम महमूदपुर थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वार ( गेस्ट हाउस संचालक) और आदिल अर्फी पुत्र मोहम्मद इस्लाम निवासी पहाड़गंज नबी करीम सेंट्रल दिल्ली हाल (गेस्ट हाउस मेनेजर) फरार हैं। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष दिलबर नेगी,उप निरीक्षक मनोज रावत वीरेंद्र नेगी, हेमदत्त भारद्वाज,महिला उप निरीक्षक एकता ममगाई,राखी रावत,हैड कांस्टेबल,जमशेद अली, सोनू चौधरी,कांस्टेबल जितेंद्र सिंह इमरान अली,मुकेश, सरिता राणा और चालक नीरज राणा शामिल रहे।


Spread the love
  • Related Posts

    महिला दरोगा ने सिपाही पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, मुकदमा दर्ज

    Spread the love

    Spread the loveदेहरादून में संबद्ध एक महिला दारोगा ने साथी सिपाही पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। आरोप है कि सिपाही उसे कई जगह घुमाने के बहाने ले गया और…


    Spread the love

    चार लोगों को मर्सिडीज़ से रौंदने वाला कार चालक गिरफ्तार, मामा भांजे से पूछताछ कर रही पुलिस

    Spread the love

    Spread the loveदेहरादून। मर्सिडीज़ से चार लोगों को रौंदने और उनकी मौत के मामले पर आरोपी मर्सिडीज़ चलाक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी अपने जीजा के…


    Spread the love