उत्तराखंड:- दुष्कर्म के बाद किशोरी की हत्या का पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा, दूर का रिश्तेदार ही निकला आरोपी……..

Spread the News

ऊधमसिंहनगर। जसपुर के ग्राम अमियावाला में दुष्कर्म के बाद किशोरी की हत्या के मामले का पुलिस ने घटना के 12 घंटे के भीतर सनसनीखेज खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर दिया है।

मंगलवार को ग्राम अमियावला में घर से कुछ दूर गन्ने के खेत में किशोरी का शव बरामद हुआ था। प्रथम दृष्टिया मामला बलात्कार के बाद हत्या किए जाने का प्रतीत हुआ। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी मणिकान्त मिश्रा के निर्देश पर तत्काल टीमें गठित कर मामले की तहकीकात की गई। मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक किशोरी का दूर का रिश्तेदार है।

मंगलवार की शाम किशोरी पशुओं के लिए चारा लाने के लिए खेत की ओर गई थी। इस दौरान गांव का ही युवक राजीव (20 वर्ष) किशोरी का पीछा करते हुए खेत तक गया और खेत में उसने किशोरी के साथ जबरन दुष्कर्म किया। विरोध करने पर उसने किशोरी का हाथ तोड़ गला दबाया जिससे किशोरी बेहोश को गई। इसके बाद आरोपी ने धारदार ब्लेड से वार कर किशोरी की हत्या कर दी। घटना स्थल पर डॉग स्क्वायड की मदद से पुलिस आरोपी के घर तक पहुंची।

आरोपी गांव में यह कहकर लोगों को गुमराह कर रहा था कि खेत से बच्चे के रोने की आवाज आ रही है, जबकि खेत से घर की दूरी देखते हुए यह संभव नहीं था। शक होने पर पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ किए जाने पर उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर खून से सना ब्लेड और कपड़े बरामद हुए हैं। किशोरी की मां की तहरीर पर पूरे मामले में नाबालिक की मां की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर लिया गया है।

Related Posts

उत्तराखंडहल्द्वानी:- देखें Video – काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर आतंकी हमले की साजिश नाकाम, मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को किया ढेर,दो गिरफ्तार……

Spread the News

Spread the Newsहल्द्वानी। बीते दिनों देश के विभिन्न हिस्सों में हुई विस्फोट की घटनाओं एवं राष्ट्रीय सुरक्षा परिदृश्य की संवेदनशीलता के दृष्टिगत SSP NAINITAL डॉ0 मंजुनाथ टी0सी0 के निर्देशन में…

उत्तराखंडहल्द्वानी:- नगर आयुक्त ने UUSDA के अधिकारियों के साथ रकसिया नाले का किया निरीक्षण….

Spread the News

Spread the Newsहल्द्वानी। नगर निगम और UUSDA के अधिकारियों ने शुक्रवार को बिरला स्कूल से प्रेमपुर लोशज्ञानी तक रकसिया नाले का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नाले में जल प्रवाह…