उत्तराखंड: राज्य के पांच जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट…..

Spread the News

देहरादून। भारत मौसम विज्ञान विभाग देहरादून ने देहरादून, टिहरी, नैनीताल, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर जनपदों के लिए 16 और 17 जुलाई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान भारी से बहुत भारी वर्षा के साथ आकाशीय बिजली गिरने और तीव्र बारिश की संभावना जताई गई है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र, देहरादून ने जिलाधिकारियों को भेजे गए पत्र में संबंधित प्रशासन को। आपात स्थिति के लिए तैयार रहने और आवश्यक तैयारियाँ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। निर्देशों के अनुसार, सभी जिला स्तर पर नोडल अधिकारी और आपदा प्रबंधन टीमें हाई अलर्ट पर रहेंगी, जबकि पुलिस चौकियों, थानों व राजस्व कर्मियों को अपने-अपने क्षेत्रों में तैनात रहने को कहा गया है।

मार्गों के बाधित होने की स्थिति में उन्हें तत्काल खोलने के लिए एनएच, पीडब्ल्यूडी, पीएमजीएसवाई और अन्य निर्माण एजेंसियों को भी अलर्ट मोड में रखा गया है। संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष निगरानी के निर्देश जारी हुए हैं। प्रशासन ने जनता से अपील की है कि वे इस अवधि में अत्यंत आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलें। पर्यटक और ट्रेकरों को उच्च हिमालयी क्षेत्रों की यात्रा से परहेज करने को कहा गया है। वहीं स्कूलों को भी विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। आपदा की किसी भी स्थिति में राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष के टोल फ्री नंबर 1070, 112 या 0135-2710335 पर तत्काल सूचना देने का आग्रह किया गया है।

  • Related Posts

    उत्तराखंडखटीमा:- युवक की हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने दुकान को लगाई आग, जुलूस निकाल कोतवाली का किया घेराव…… 

    Spread the News

    Spread the Newsखटीमा। दूसरे क्षेत्र से आए युवकों द्वारा स्थानीय युवक की चाकू मारकर हत्या किए जाने के बाद शनिवार को क्षेत्र में स्थिति तनावपूर्ण हो गई। घटना से गुस्साए…

    बड़ीखबर:- बनभूलपुरा रेलवे भूमि प्रकरण पर फिर आगे बढ़ी सुनवाई……..

    Spread the News

    Spread the Newsनई दिल्ली। हल्द्वानी के बनभूलपुरा रेलवे भूमि प्रकरण की सुनवाई में बड़ा अपडेट सामने आया है। एक बार फिर माननीय सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की सनी की…