
हल्द्वानी। राष्ट्रीय खेलों के तहत अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम गौलापार में आयोजित फुटबॉल के फाइनल मुकाबले में केरल ने उत्तराखंड को 1-0 से हराकर की पुरुष फुटबॉल मुकाबला जीत नेशनल चैंपियन बनने का खिताब अपने नाम किया। कांटे के मुकाबले में केरल ने 52वें मिनट में गोल कर बढ़त बना ली। इसके बाद केरल के खिलाड़ियों ने उत्तराखंड को गोल करने का मौका नहीं दिया। और अंत में नेशनल चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। इस दौरान स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भारा रहा।