नैनीताल: मौज-मस्ती का शौक जीवन पर पड़ रहा भरी, वाटर फॉल में डूबने से युवक की मौत……

Spread the News

नैनीताल। नदी, नालों, वाटर फॉलो में लगातार डूबने की घटनाओं के बावजूद भी युवा सबक नहीं ले रहे और ऐसी जगहों पर नहाने के दौरान अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं। रामगढ़ ढोकाने स्थित वाटर फॉल में डूबने से युवक की मौत हो गई। मौके पर पहुंचे एसडीआरएफ के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद युवक के शव को बाहर निकाला। पुलिस द्वारा मृतक युवक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

रविवार शाम लगभग चार बजे रामगढ़ के ढोकाने वाटर फॉल में नहाने के दौरान एक युवक डूब गया। स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस और एसडीआरएफ घटना की सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ ने युवक को ढूंढने के लिए सर्च अभियान चलाया। बारिश के कारण पानी में युवक को ढूंढने में बचाव दल को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ युवक का शव बरामद कर सकी। मृतक की पहचान अजय आर्य निवासी भड़गाव चौखुटिया अल्मोड़ा के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है। वहीं स्थानीय लोगों ने बरसात के मौसम में भी वाटर फॉल में नहाने आने के दौरान अपनी जान जोखिम में डाल रहे लोगों को रोकने के लिए कोई कार्यवाही नहीं होने पर पुलिस और प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताते हुए ऐसे स्थानों पर सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात किए जाने की मांग की है।

  • Related Posts

    उत्तराखंडखटीमा:- युवक की हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने दुकान को लगाई आग, जुलूस निकाल कोतवाली का किया घेराव…… 

    Spread the News

    Spread the Newsखटीमा। दूसरे क्षेत्र से आए युवकों द्वारा स्थानीय युवक की चाकू मारकर हत्या किए जाने के बाद शनिवार को क्षेत्र में स्थिति तनावपूर्ण हो गई। घटना से गुस्साए…

    उत्तराखंडहल्द्वानी:- अतिक्रमण हटाने पहुंची राजस्व और नगर निगम की टीम पर पथराव, जेसीबी का टूटा शीशा………

    Spread the News

    Spread the Newsहल्द्वानी। हीरानगर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर निगम की जेसीबी पर अचानक हुए पथराव से मौके पर हड़कंप मच गया। स्थिति तनाव पूर्ण होने पर फिलहाल अभियान…