हल्द्वानी। रामडी आनसिंह (पनियाली) जिला पंचायत सीट से भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी बेला तोलिया के समर्थन में वरिष्ठ भाजपा विधायक बंशीधर भगत ने दूसरे दिन भी जोर शोर से चुनाव प्रचार किया। इस दौरान विभिन्न ग्राम सभाओं में आयोजित जनसभाओं में बड़ी संख्या में लोग बेला के समर्थन में पहुंचे। सभाओं में उमड़े आपार जन समूह को देख प्रतिद्वंदियों के हौंसले पस्त होने के साथ ही बेला तोलिया की जीत की संभावनाओं को और मजबूत कर दिया है।
विधायक बंशीधर भगत ने लामाचौड़ मंडल की भरतपुर, बच्चीनगर , पीपलपोखरा , घुनी एवं रामडी ग्राम सभाओं में आयोजित जनसभाओं में बेला तोलिया के पक्ष में जनता से एकजुट हो बेला के पक्ष में मतदान करने का आह्वान किया।
दीप जोशी के निवास पर आयोजित सभा में भगत ने कहा कि बेला तोलिया के जिला पंचायत अध्यक्ष के कार्यकाल में क्षेत्र में किए गए विकास कार्य किसी से छुपे नहीं है, इन कार्यों को देखते हुए इस बार भी जनता उनके साथ है। लगातार मिल रहे जनता के प्यार और समर्थन को देख विपक्षी प्रत्याशियों को अपनी हार का डर सताने लगा है।
सभाओं में उपस्थित ग्रामीणों ने बेला तोलिया के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, और बुनियादी ढांचे के विकास में उनके प्रयासों ने क्षेत्र की तस्वीर बदली है। विधायक भगत ने जनता से बेला तोलिया के चुनाव चिन्ह कुल्हाड़ी पर मोहर लगा उन्हें भारी मतों से विजयी बनाकर क्षेत्र में विकास की गति को और तेजी प्रदान करने की अपील की है।
विधायक भगत ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड में विकास की नई गाथा लिखी जा रही है। बेला तोलिया उस विकास का हिस्सा हैं, और जनता उनके साथ मजबूती से खड़ी है।” उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे घर-घर जाकर बेला तोलिया के पक्ष में मतदाताओं को प्रेरित करें।
इस दौरान जन सभाओं में चुनाव प्रभारी प्रताप बोरा , संयोजक परमवीर पम्मा ,जिला महामंत्री नवीन भट्ट , राज्य मंत्री नवीन वर्मा , मंडल अध्यक्ष संदीप सनवाल , गोपाल रावत , प्रकाश पटवाल , अक्षय सुयाल , कमल नयन जोशी , महेश शर्मा , कमल किशन पांडे , सुमित्रा प्रसाद , देवेंद्र सिंह मेहरा , प्रधान विनोद निगल्टिया , बसंत बल्लभ भट्ट , ममता भट्ट , दीप जोशी , रघुवर सिंह नयाल , त्रिभुवन अधिकारी समेत भारी संख्या में स्थानीय जनता मौजूद रही।








