हल्द्वानी: नालों के किनारे बसे लोगों को बड़ी राहत, मानसून में नहीं टूटेगा कोई भी आवास…..

Spread the News

हल्द्वानी। देवखड़ी समेत अन्य नालों के किनारे बसे लोगों के लिए राहत की खबर है। प्रशासन द्वारा नोटिस दिए जाने और निशान लगाए जाने की कार्रवाई के दौरान जनता में बने भय के माहौल में कुछ राहत मिली है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मामले का संज्ञान लेते हुए मानसून सीजन तक किसी भी आवासीय मकान पर कार्रवाई न करने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री के निर्देशों के तहत आज एसडीएम राहुल शाह ने बताया कि मानवीय दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए वर्तमान में कोई भी आवास नहीं तोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि मानसून के मौसम में लोगों की सुरक्षा और कठिनाईयों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

हाल ही में आवास विकास, सुभाष नगर और राजपुर क्षेत्र में नाले के किनारे निवासरत बहुत से लोगों को प्रशासन द्वारा नोटिस जारी किए गए थे, जिसके बाद कई घरों पर लाल निशान भी लगाए गए थे। इस कार्रवाई के बाद से लोगों को सिर से छत हटने का भय सताने लगा था।

मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप के बाद अब लोगों को मानसून बीतने तक राहत मिली है, हालांकि भविष्य में क्या कदम उठाए जाएंगे इस पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता।

  • Related Posts

    उत्तराखंडखटीमा:- युवक की हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने दुकान को लगाई आग, जुलूस निकाल कोतवाली का किया घेराव…… 

    Spread the News

    Spread the Newsखटीमा। दूसरे क्षेत्र से आए युवकों द्वारा स्थानीय युवक की चाकू मारकर हत्या किए जाने के बाद शनिवार को क्षेत्र में स्थिति तनावपूर्ण हो गई। घटना से गुस्साए…

    उत्तराखंडहल्द्वानी:- अतिक्रमण हटाने पहुंची राजस्व और नगर निगम की टीम पर पथराव, जेसीबी का टूटा शीशा………

    Spread the News

    Spread the Newsहल्द्वानी। हीरानगर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर निगम की जेसीबी पर अचानक हुए पथराव से मौके पर हड़कंप मच गया। स्थिति तनाव पूर्ण होने पर फिलहाल अभियान…