होली पर गले मिलने से मना किया तो मार दी गोली, देखें-Video

Spread the love

कटघर। रंगों के त्योहार होली पर पिचकारी से रंग के बजाए युवक के तमंचे से गोली निकली तो इलाके में सनसनी फैल गई है। होली पर गले मिलने से मना करने पर खफा हुए युवक ने तड़ातड़ फायरिंग करके सनसनी फैला दी। गोली लगने से बिजली कर्मी और भाजपा के बूथ अध्यक्ष जख्मी हो गए हैं। बिजली कर्मी की जांघ में तथा भाजपा नेता के सिर में चोट लगी है। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मौके की पड़ताल करने के बाद हमलावर की तलाश शुरू कर दी है. हमले की वीडियो तेजी से वायरल हो रही है।

 

कटघर थाना क्षेत्र में वीर शाह हजारी में होली खेलकर घर आए अक्षय गुप्ता पुत्र पंकज गुप्ता को मुहल्ले के चार युवकों ने घर से बुलाया था. इस बीच मुहल्ले का अभिषेक तमंचे से तड़ातड़ फायरिंग करते हुए आया था. गोली घर के बाहर खड़े अक्षय की जांघ में घुस गई. बताया जाता है कि अभिषेक उर्फ छोटू से भाजपा के बूथ अध्यक्ष संजय कुमार आर्य पुत्र राम गोपाल आर्य से होली मिलने आया था. संजय ने गले मिलने से मना कर दिया था. इसी बात पर अभिषेक घर गया और तमंचा लेकर फायर करता हुआ आया।

गोली अक्षय को लगने के बाद संजय ने उसे रोकना चाहा तो अभिषेक ने तमंचे की बट से उसके सिर पर वार कर दिए. क्षेत्रवासियों ने बताया कि अभिषेक दोनों को जख्मी करने के बाद तमंचा लहराते हुए भाग निकला। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे थाना कटघर प्रभारी ने आसपास के लोगों से पूछताछ की। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। थाना प्रभारी ने बताया अक्षय को घर से बुलाया था और आपस में बातचीत कर रहे थे. इस बीच कोई बात हुई और अक्षय पर फायर कर दिया गया। अक्षय का कहना है कि उसे पता नहीं की क्यों गोली मारी गई। उसका किसी से विवाद नहीं है और कोई पुरानी रंजिश भी नहीं है। उसने कहा कि मुहल्ले के चार युवकों ने उसे बुलाया था और बातचीत कर रहे थे. दूसरी तरफ चिकित्सक ने उसकी हालत खतरे से बाहर बताई है। संजय ने बताया कि अभिषेक शराब के नशे में था और लोगों से बदतमीजी कर रहा था. इसलिए वह गले नहीं मिला और उससे कहा था कि अब घर चले जाओ। उन्होंने कहा कि इसी बात पर वह घर से तमंचा लेकर आया और फायरिंग शुरू कर दी। उसने विरोध किया तो उसके सिर पर तमंचे की बट से हमला कर दिया। दोपहर करीब साढ़े तीन बजे हुई घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। गोली लगने से अक्षय के परिवार में कोहराम मच गया। मां और बहनों को रोते हुए बुरा हाल हो गया। थाना प्रभारी का कहना है कि हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। अक्षय की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।


Spread the love
  • Related Posts

    उधम सिंह नगर: दोस्तों संग नहाने गया किशोर नदी में डूबा, एनडीआरएफ की टीम तलाश में जुटी

    Spread the love

    Spread the loveयूएस नगर। होली खेलने के बाद दोस्तों संग बौर जलाशय घूमने आया किशोर नदी में डूबा गया। किशोर की तलाश में रेस्क्यू अभियान जारी है।उधम सिंह नगर के…


    Spread the love

    हल्द्वानी। आधे घंटे तक ओवरहेड टैंक पर झूलता रहा नशेड़ी, उतारने में पुलिस के छुटे पसीने,देखें video

    Spread the love

    Spread the loveहल्द्वानी। शुक्रवार को राजपुरा प्राइमरी स्कूल स्थित ओवर हेड टैंक पर नशेड़ी युवक चढ़ गया। नशेड़ी के टैंक की रेलिंग से लटकने पर देखने वालों के होश उड़…


    Spread the love