उत्तराखंडहल्द्वानी:- बेस अस्पताल में ICUसंचालन शुरु, जिलाधिकारी और जनरीतिनिधियों ने रिबन काट किया शुभारंभ……

Spread the News

हल्द्वानी। लगभग चार वर्ष से बंद पड़े बेस अस्पताल के आईसीयू का संचालन बृहस्पतिवार से शुरू हो गया। जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल, मेयर गजराज सिंह बिष्ट, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट, दर्जाधारी सुरेश भट्ट सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने रिबन काट इसका शुभारंभ किया।

09 बेड के इस ICU में आधुनिक मशीने लगायी गयी है, जिससे सीमान्त इलाकों से आये गंभीर मरीजों को प्राइवेट अस्पतालों, हायर सेंटर का रुख नही करना पड़ेगा।

इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा इस ICU में एक्सपर्ट डॉक्टऱ और अनुभवी नर्सिंग स्टाफ को रखा गया हैं। ICU का संचालन 24 घंटे एक्सपर्ट डॉक्टरों की निगरानी में होगा।

महापौर गजराज सिंह बिष्ट ने कहा कि बेस अस्पताल में आईसीयू बनने से यहां की गरीब जनता को इसका लाभ प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में विशेष ध्यान दे रही है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हरीश चंद्र पंत ने अवगत कराया कि ICU में 4 एनेस्थेटिक डॉक्टऱ और चार अनुभवी नर्सिंग स्टाफ की तैनाती की गई है, इसके अलावा 3 सर्जन, 3 फिजिसियन रोटेसन के आधार पर तैनात होंगे, उन्होंने कहा कि बेस अस्पताल हल्द्वानी में 9 बेड के ICU का संचालन शुरू होने से स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार आएगा। जिन गंभीर मरीज़ो को इलाज़ के लिये हायर सेंटर का रुख करना पड़ता था उनको अब ICU की सुविधा हल्द्वानी बेस अस्पताल में मिलेगी।

  • Related Posts

    उत्तराखंडहल्द्वानी:-साइबर क्राइम की आशंका पर मुखानी की युवती को उठा ले गई फरीदाबाद पुलिस…….

    Spread the News

    Spread the Newsहल्द्वानी। साइबर क्राइम की आशंका पर पुलिस द्वारा मुखानी थाना क्षेत्र की युवती को पूछताछ के लिए पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने से क्षेत्र में खलबली मच…

    उत्तराखंडहरिद्वार:- ऑपरेशन कालनेमि के तहत 12 ढोंगी गिरफ्तार……

    Spread the News

    Spread the Newsहरिद्वार। ऑपरेशन कालनेमि के तहत पुलिस ने 12 ढोंगियों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि ये सभी साधु का भेष बनाकर भोले भाले लोगों श्रद्धालुओं को भ्रमित…