हरियाणा ने पश्चिम बंगाल को हराकर फाइनल में बनाई जगह, फाइनल में ओड़िशा से होगा मुकाबला

Spread the love

हल्द्वानी। 38वें राष्ट्रीय खेलों के तहत मंगलवार को मिनी स्टेडियम में महिला फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में हरियाणा ने पश्चिम बंगाल को 4-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। अब 6 फरवरी को हरियाणा और ओडिशा के बीच खिताबी भिड़ंत होगी। यह मुकाबला गौलापार स्थित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में शाम 6 बजे खेला जाएगा।सेमीफाइनल मुकाबले में हरियाणा की टीम ने शुरू से ही अपना दबदबा बनाए रखा। टीम की 20 नंबर जर्सी खिलाड़ी ममता ने पहले हाफ में दो शानदार गोल दागे, जबकि 11 नंबर जर्सी नेहा ने भी स्कोरशीट में अपना नाम दर्ज कराया। वहीं, पश्चिम बंगाल की ओर से रंजीता ने एकमात्र गोल किया, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सकीं।हरियाणा की स्टार फॉरवर्ड खिलाड़ी ममता, जिन्होंने सेमीफाइनल में दो गोल कर अपनी टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ने कहा कि उनकी टीम फाइनल में भी दमदार प्रदर्शन करेगी। उन्होंने भरोसा जताया कि इस बार वे ओडिशा को हराकर खिताब जीतेंगी, क्योंकि लीग चरण में हरियाणा को ओडिशा से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, टीम की कप्तान संजू ने कहा कि पहली बार हरियाणा की महिला फुटबॉल टीम ने नेशनल गेम्स के फाइनल में जगह बनाई है। उन्होंने बताया कि टीम मैनेजमेंट के साथ मिलकर फाइनल के लिए रणनीति तैयार की जा रही है। यह देखना दिलचस्प होगा कि 6 फरवरी को होने वाले फाइनल में किस टीम के सर विजेता का ताज सजता है।वहरियाणा, जो शानदार फॉर्म में है, या ओडिशा, जिसने लीग मैच में हरियाणा को हराया था।


Spread the love
  • Related Posts

    होली से पहले पुलिस का अभियान, 28 अराजक तत्व हिरासत में…

    Spread the love

    Spread the loveहल्द्वानी। होली पर्व पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए नैनीताल पुलिस ने अभियान चलाया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर जिले भर…


    Spread the love

    नैनीताल जिले में 15 मार्च को होली का अवकाश घोषित

    Spread the love

    Spread the loveनैनीताल। जिलाधिकारी ने होली (छलड़ी) के अवसर पर जनपद के समस्त कार्यालयों और संस्थानों (बैंक, कोषागार और उपकोषागार को छोड़कर) में 15 मार्च 2025 (शनिवार) को स्थानीय अवकाश…


    Spread the love