हल्द्वानी। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने मंगलवार को हल्द्वानी तहसील का निरीक्षण किया। इस दौरान तमाम लापरवाही पाई गई कहीं फाइलों पर तारीख नहीं पड़ी थी तो कहीं अधिकारियों के हस्ताक्षर नहीं थे। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने पटवारियों और अमीनो से उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। कमिश्नर द्वारा कर्मचारियों से 143 के मामलों की संख्या पूछे जाने पर कर्मी जवाब नहीं दे सके।
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कानूनगो अशरफ अली अपने घर पर तहसील की फाइलें ले जा रहे हैं। और घर से आगे की कार्रवाई कर रहे हैं। इस पर नाराजगी जताते हुए कमिश्नर अशरफ के घर पहुंच गए। अशरफ के घर पर 143 के मामलों की 21 फाइलें मिलीं। कुछ फाइलों में तो रिपोर्ट 10 दिन के अंदर ही लगा दी गई थी, जबकि कुछ मामले महीनों पुराने होने के बावजूद भी पेंडिंग पड़े थे। निरीक्षण में यह भी ज्ञात हुआ कि कानूनगो द्वारा बिना मौका मुआयना किए ही रिपोर्ट लगाई जा रही है। इस पर कमिश्नर ने कड़ी नाराजगी जताई और कानूनगो के खिलाफ जिलाधिकारी को अनुशासनिक जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं।








