हल्द्वानी: थार चालक ने मारी राहगीरों को टक्टर! कार से बरामद हुई चरस..

Spread the love

हल्द्वानी- मुखानी थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां चौफला के निकट एक अनियंत्रित थार ने दो राहगीरों को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से दोनों राहगीर छिटक कर दूर जा गिरे। वहीं थार सवार कार लेकर नाले में फंस गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने थार कार से चरस बरामद की है।

पुलिस के अनुसार मंगलवार शाम करीब 5 बजे कटघरिया की ओर से एक थार कार तेज रफ्तार में आ रही थी। चौफला के पास थार अचानक से अनियंत्रित हुई और शिव मंदिर के निकट सड़क किनारे जा रहे दीवान सिंह और राजेंद्र सिंह को टक्कर मार दी। इसके बाद थार का चालक पूरी तरह से नियंत्रण खो बैठा और बैरियर को तोड़ते हुए सड़क किनारे नाले की तरफ लटक गया। जिसके बाद आस-पास के स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंच कर घायलों को मुखानी चौराहा स्थित एक निजी अस्पताल में भिजवाया। उधर मौका पाकर चालक थार छोड़कर भाग गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि थार की रफ्तार तेज थी। इस वजह से यह हादसा हुआ। जिसके बाद पुलिस ने थार को कब्जे में लेकर जांच की तो उसमें 30 ग्राम चरस मिली।


Spread the love
  • Related Posts

    महिला दरोगा ने सिपाही पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, मुकदमा दर्ज

    Spread the love

    Spread the loveदेहरादून में संबद्ध एक महिला दारोगा ने साथी सिपाही पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। आरोप है कि सिपाही उसे कई जगह घुमाने के बहाने ले गया और…


    Spread the love

    चार लोगों को मर्सिडीज़ से रौंदने वाला कार चालक गिरफ्तार, मामा भांजे से पूछताछ कर रही पुलिस

    Spread the love

    Spread the loveदेहरादून। मर्सिडीज़ से चार लोगों को रौंदने और उनकी मौत के मामले पर आरोपी मर्सिडीज़ चलाक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी अपने जीजा के…


    Spread the love