हल्द्वानी। वार्ड 52 की जनप्रिय पार्षद रेखा बिनवाल ने भवन कर ( कमर्शियल टैक्स) के विरोध में समस्त क्षेत्र के व्यापारियों के साथ मिलकर क्षेत्र में जनजागरण अभियान चलाया। इस अभियान के तहत उन्होंने अपनी टीम के साथ क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों का दौरा किया और भवन स्वामियों और सभी व्यापारियों को इस कर के बारे में जानकारी दी। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि जब तक भवन कर वह कमर्शियल टैक्स को लेकर स्पष्ट दिशा-निर्देश नहीं आते, तब तक नागरिक भवन कर कमर्शियल टैक्स जमा न करें।
पार्षद श्रीमती रेखा ने कहा कि यह कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है, बल्कि एक सामाजिक विषय है। जिस जनता ने मुझे विश्वास के साथ पार्षद चुना है, मैं हमेशा उनके साथ खड़ी रहूंगी।” सरकार पहले मूलभूत सुविधा को धरातल पर उतारे फिर किए गए वादे के अनुसार 10 साल बाद ही इस टैक्स को लेकर आए।
उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे एकजुट होकर इस अन्यायपूर्ण कर का विरोध करें और भरोसा दिलाया कि वह हर मंच पर जनता की समस्याओं को प्रमुखता से उठाते रहेंगी।
इस मौके पर उनके साथ व्यापार मंडल की ग्रामीण इकाई के साथ ही शहर के कई प्रमुख व्यापारी व भवन स्वामी भी इस अभियान में शामिल हुए।
इस दौरान दीपक गुरुरानी,फैज़ान अहमद, हरीश मठपाल, दिनेश जोशी, डीके शर्मा ,भास्कर त्रिपाठी , हरीश कपिल ,एडवोकेट मलकानी , शकील अहमद, पान सिंह बिष्ट,आदि लोग मौजूद रहे।








