हल्द्वानी: बार एसोसिएशन ने न्यायिक अधिकारियों को दी विदाई, समारोह के दौरान गदगद हुए न्यायिक अधिकारी……

Spread the News

हल्द्वानी। जजी कोर्ट स्थित बार सभागार में हल्द्वानी से स्थानांतरित हुए न्यायिक अधिकारियों के सम्मान में बार एसोसिएशन द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में प्रथम अपर जिला जज कुँवर अमनिन्दर सिंह, द्वितीय अपर जिला जज नीलम रात्रा, विशेष न्यायाधीश (पॉक्सी) सुधीर तोमर, सिविल जज (सी०शि०) ज्योति बाला, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अखिलेश कुमार पाण्डे, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (रेलवे) जीरेन्द्र भट्ट, प्रथम न्यायिक मजिस्ट्रेट मोहित महेश और द्वितीय न्यायिक मजिस्ट्रेट विशाल गोयल को भावभीनी विदाई दी गई। इस दौरान सभी अधिवक्ताओं ने सभी न्यायिक अधिकारियों द्वारा विगत वर्षों में किये गये कार्यों की सराहना की, तथा उनके आचरण और व्यवहार की प्रशसा की।

न्यायिक अधिकारियों द्वारा भी हल्द्वानी बार एसोसिएशन की खुले मन से प्रशंसा की और कहा कि हल्द्वानी में कार्यकाल के दौरान बिताये गये पल हमारे लिए अविस्मरणीय हैं।

बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा समी न्यायिक अधिकारियों को शॉल व स्मृति चिन्ह देकर मावभीनी विदाई दी गई। समारोह का संचालन सचिव मोहन सिंह बिष्ट तथा अध्यक्षता अध्यक्ष किशोर कुमार पन्त द्वारा की गई।

इस दौरान उपाध्यक्ष सुनील पुन्डीर, महिला उपाध्यक्ष भगवती पलडिया, सयुक्त सचिव योगेश कुमार लोहनी, संयुक्त सचिव प्रेस योगेन्द्र कुमार पाठक, लेखाधिकारी आर पी पाण्डे, सदस्यगण हरेन्द्र सिंह पडियार, लोकेश राज बौधरी, पंकज कबडवाल, मोहित पाण्डे, राम सिंह बसेड़ा, बसत जोशी, गोविन्द सिंह बिष्ट, अब्दुल मतीन, मो.यूसुफ, धनानन्द जोशी, जी०एन० महतोलिया, विनोद जोशी, सतपाल सिंह, दीपक अधिकारी, दिगम्बर किरौला, आनन्द पाण्डे बी०पी० जोशी, एम०सी० पाठक, हरीश चन्द्र आर्यों, हेमा सुयाल, बसन्ती गड़िया, मेहनाज जहाँ आदि समस्त अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

  • Related Posts

    उत्तराखंडखटीमा:- युवक की हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने दुकान को लगाई आग, जुलूस निकाल कोतवाली का किया घेराव…… 

    Spread the News

    Spread the Newsखटीमा। दूसरे क्षेत्र से आए युवकों द्वारा स्थानीय युवक की चाकू मारकर हत्या किए जाने के बाद शनिवार को क्षेत्र में स्थिति तनावपूर्ण हो गई। घटना से गुस्साए…

    बड़ीखबर:- बनभूलपुरा रेलवे भूमि प्रकरण पर फिर आगे बढ़ी सुनवाई……..

    Spread the News

    Spread the Newsनई दिल्ली। हल्द्वानी के बनभूलपुरा रेलवे भूमि प्रकरण की सुनवाई में बड़ा अपडेट सामने आया है। एक बार फिर माननीय सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की सनी की…