हल्द्वानी। पेयजल समस्या पर फूटा गुस्सा, अधिशासी अभियंता का किया घेराव

Spread the love

हल्द्वानी। बारिश न होने के कारण फरवरी माह में ही पेय जल संकट होने लगा है। बृहस्पतिवार को इंदिरा नगर क्षेत्र में हो रही पेयजल समस्या से गुस्साए लोग क्षेत्र के जनप्रतिनिधि शकील अहमद सलमानी के नेतृत्व में जल संस्थान कार्यालय पहुंचे। गुस्साए लोगों ने कार्यालय में जमकर प्रदर्शन कर कर्मचाारियों व अधिकारियों के समक्ष समस्या को लेकर नाराजगी जताई। यहां पहुंचे लोगों ने बताया कि पिछले दो सप्ताह से इंदिरा नगर दुर्गा मंदिर और आस पास के क्षेत्र में पेय जल की समस्या बनी हुई हे। बार-बार शिकायत करने के बाद भी समस्या का कोई हाल नहीं किया गया। उन्होंने संस्थान केे अधिकारी व कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया।

पूर्व पार्षद शकील सलमानी ने बताया दो-तीन दिन के बाद रमजान का महीना शुरू होने वाला है। रोजे में लोग पानी भरेंगे या रमजान रखें। कहा कि अभी गर्मी की शुरुआत भी नहीं हुई है और पेयजल की समस्या उत्पन्न हो रही है। उन्होंने अधिशासी अभियंता को लिखित शिकायत देकर चेतावनी दी की दो-चार दिन के अंदर अगर पेयजल की समस्या हल न हुई तो रमजान मुबारक के दिनों में ही वह धरना प्रदर्शन करेंगे और कार्यालय में तालाबंदी करेंगे। इस दौरान   राजकीय इंटर कॉलेज बालक अभिभावक समिति की अध्यक्ष कमर जहां. राजकीय इंटर कॉलेज इंदिरा नगर बालक प्रबंधक समिति की अध्यक्ष नगमा,शबाना, सबीना. हनीफा मुक्तरी बेगम. वकील अहमद . शब्बीर अहमद अल्वी. अनस सलमानी. मसरूर अहमद. अम्बर अली आदि मौजूद रहे।

 


Spread the love
  • Related Posts

    महिला दरोगा ने सिपाही पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, मुकदमा दर्ज

    Spread the love

    Spread the loveदेहरादून में संबद्ध एक महिला दारोगा ने साथी सिपाही पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। आरोप है कि सिपाही उसे कई जगह घुमाने के बहाने ले गया और…


    Spread the love

    चार लोगों को मर्सिडीज़ से रौंदने वाला कार चालक गिरफ्तार, मामा भांजे से पूछताछ कर रही पुलिस

    Spread the love

    Spread the loveदेहरादून। मर्सिडीज़ से चार लोगों को रौंदने और उनकी मौत के मामले पर आरोपी मर्सिडीज़ चलाक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी अपने जीजा के…


    Spread the love