हल्द्वानी। जेल रोड चौराहे पर 72 लाख की लागत से बनाए गए फव्वारे और सौंदर्यीकरण कार्य की लापरवाही और अनदेखी के कारण हो रही दुर्दशा पर नगर निगम के पार्षद रवि जोशी के नेत्रत्व में आज सोमवार को जेल रोड चौराहा में आई लव हलद्वानी के आगे धरना प्रदर्शन किया गया। पार्षदों ने नगर निगम पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए बताया कि लाखों रुपए खर्च कर बनाए गए फव्वारे काफी समय से बंद पड़े हैं।इसकी कई लाइट खराब हो चुकी हैं, और रुके हुए पानी में कई जमने के कारण मच्छर उत्पन्न हो रहे हैं, जिससे बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है। पार्षद शैलेंद्र दानू ने बताया कि दो वर्ष पूर्व इस फव्वारे का उद्घाटन हुआ था लेकिन यह दो माह भी ठीक से नहीं चला। अनदेखी के चलते इसके आस पास अतिक्रमण हो रहा है। उन्होंने जल्द इस समस्या के निदान की मांग की है।
नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने बताया कि जेल रोड चौराहे पर बने फव्वारे की साफ सफाई कर उसे दोबारा से शुरू करवा दिया गया है। आसपास के क्षेत्र से अतिक्रमण भी हटाया गया है।








