उत्तराखंड: कॉर्बेट सफारी के दौरान मुख्यमंत्री की सुरक्षा चूक में हुई कार्रवाई, जिप्सी चालक निलंबित

Spread the News

नैनीताल। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को बिना फिटनेस की जिप्सी में भ्रमण कराने के मामले में कार्रवाई करते हुए जिप्सी चालक को निलंबित कर दिया गया है, वहीं स्टोरकीपर के निलंबन की संस्तुति शासन से की गई है।

बीती 5 जुलाई को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रामनगर के दौरे पर थे। 6 जुलाई को उन्होंने कॉर्बेट नेशनल पार्क और तराई पश्चिम वन प्रभाग के विभिन्न पर्यटन क्षेत्रों में जंगल सफारी की। इसके लिए कॉर्बेट नेशनल पार्क प्रशासन ने एक जिप्सी संख्या यूके 19 जीए-0067 भेजी थी। मुख्यमंत्री इसी जिप्सी से कॉर्बेट परिसर से ढेला पहुंचे थे। उन्होंने इसी जिप्सी से ढेला रेंज, फाटो और झिरना रेज का भी दौरा किया था। मुख्यमंत्री ने इस जिप्सी से 25 किमी का सफर तय किया और 6:30 घंटे इसी जिप्सी में रहे। इस जिप्सी की फिटनेस नहीं होने का खुलासा होने के बाद उत्तराखंड के वन विभाग के मुखिया प्रमुख वन संरक्षक समीर सिन्हा ने इस मामले की जांच सीसीएफ वाइल्डलाइफ को सौंपी थी। इधर, घटना के चार दिन बाद कॉर्बेट नेशनल पार्क प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त जिप्सी के ड्राइवर मो. उमर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है जबकि स्टोर कीपर इरशाद अहमद के निलंबन की संस्तुति शासन से की है।

सूत्रों की माने तो, प्रारंभिक जांच में पता चला कि सरकारी वाहन की लॉग बुक व रखरखाव का काम स्टोर कीपर का होता है। स्टोर कीपर इरशाद अहमद इस काम में लापरवाही बरती है। वहीं, जिप्सी चालक मो. उमर को पता था कि उक्त जिप्सी की फिटनेस नहीं है। यह बात दीगर है कि 6 जुलाई को मुख्यमंत्री धामी की सफारी के समय अन्य ड्राइवर गया था लेकिन मो. उमर ने जिप्सी की फिटनेस नहीं होने की बात किसी को नहीं बताई जिस कारण यह समस्या हुई।

फिलहाल सीटीआर प्रशासन ने ड्राइवर मो. उमर को निलंबित कर दिया है जबकि स्टोरकीपर इरशाद अहमद के निलंबन की संस्तुति शासन से की गई है। सीटीआर निदेशक डॉ. साकेत बडोला ने इसकी पुष्टि की है।

  • Related Posts

    उत्तराखंडखटीमा:- युवक की हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने दुकान को लगाई आग, जुलूस निकाल कोतवाली का किया घेराव…… 

    Spread the News

    Spread the Newsखटीमा। दूसरे क्षेत्र से आए युवकों द्वारा स्थानीय युवक की चाकू मारकर हत्या किए जाने के बाद शनिवार को क्षेत्र में स्थिति तनावपूर्ण हो गई। घटना से गुस्साए…

    बड़ीखबर:- बनभूलपुरा रेलवे भूमि प्रकरण पर फिर आगे बढ़ी सुनवाई……..

    Spread the News

    Spread the Newsनई दिल्ली। हल्द्वानी के बनभूलपुरा रेलवे भूमि प्रकरण की सुनवाई में बड़ा अपडेट सामने आया है। एक बार फिर माननीय सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की सनी की…