रुद्रप्रयाग : जखोली के देवल गांव में खेत में घास काटने गई वृद्धा पर गुलदार का हमला, मौत

Spread the love

रुद्रप्रयाग। जखोली विकासखंड के देवल गांव में गेंहू के खेत में घास काटने गई वृद्धा को गुलदार ने मार डाला। तीन दिन पूर्व ही गुलदार ने लम्वाड़ में एक महिला को घायल किया था। विकास खंड मुख्यालय से लगते देवल गांव में मंगलवार शाम पांच बजे 65 वर्षीय सर्वेश्वरी देवी अपने घर से कुछ दूर खेत में घास काटने गई थीं। तभी गेहूं की फसल के बीच छिपे गुलदार ने उन पर हमला कर दिया। वृद्धा के सिर को अपने मुंह में लेकर चबा डाला। इस बीच परिजन भी मौके पर पहुंचे। ग्रामीण भी शोर शराबा सुनकर खेत पर पहुंच गए। ग्रामीणों के शोर मचाने पर गुलदार वहांं से भाग गया लेकिन तब तक महिला मर चुकी थी। ग्रामीणों की सूचना पर वन जखोली पूर्वी रेंज के क्षेत्राधिकारी हरीश थपलियाल, उत्तरी रेंज के क्षेत्राधिकारी संजय और तहसीलदार जखोली सहित पुलिस टीम पहुंची। रेंजर ने बताया कि घटना के बारे में अधिकारियों को सूचना दे दी गई है। गांव के आसपास गस्त की जा रही है। गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने के लिए अनुमति मांगी गई है। पीड़ित परिवार को त्वरित मदद प्रदान की जाएगी। घटना के बाद बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर गुलदार प्रभावित क्षेत्र में बृहस्पतिवार को सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है।


Spread the love
  • Related Posts

    महिला दरोगा ने सिपाही पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, मुकदमा दर्ज

    Spread the love

    Spread the loveदेहरादून में संबद्ध एक महिला दारोगा ने साथी सिपाही पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। आरोप है कि सिपाही उसे कई जगह घुमाने के बहाने ले गया और…


    Spread the love

    चार लोगों को मर्सिडीज़ से रौंदने वाला कार चालक गिरफ्तार, मामा भांजे से पूछताछ कर रही पुलिस

    Spread the love

    Spread the loveदेहरादून। मर्सिडीज़ से चार लोगों को रौंदने और उनकी मौत के मामले पर आरोपी मर्सिडीज़ चलाक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी अपने जीजा के…


    Spread the love