अधिवक्ता अधिनियम 2025 के खिलाफ अधिवक्ताओं में रोष

Spread the love

हल्द्वानी। अधिवक्ता अधिनियम 2025 में प्रस्तावित संस्थानों के खिलाफ अधिवक्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया। शुक्रवार को जजी कोर्ट में अधिवक्ता अधिनियम 2025 के विरोध में अधिवक्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं ने बताया कि उपरोक्त प्रस्तावित संशोधन विधि व्यवसाय की  स्वतंत्रता को खतरे में डालते हैं। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष किशोर पंत ने कहा अधिवक्ता अधिनियम 2025 अधिवक्ता हितों और विधि व्यवसाय के पूर्णतः विपरीत है। प्रस्तावित संशोधन के माध्यम से अधिवक्ताओं को उनके स्वतंत्र विधि व्यवसाय के कार्यों में दंड एवं जुर्माने के अधीन किए जाने का प्रावधान विधि व्यवसाय की प्रकृति और अधिवक्ता हितों के प्रतिकूल है। जिसका विधि व्यवसाय पर गंभीर प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने कहा यदि सरकार अधिनियम 2025 को बिना शर्त वापस नहीं लेती है और अधिवक्ता हितों की सुरक्षा को नजर अंदाज कर विधायक पारित करती है तो संपूर्ण देश में अधिवक्ताओं द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी सरकार की होगी


Spread the love
  • Related Posts

    महिला दरोगा ने सिपाही पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, मुकदमा दर्ज

    Spread the love

    Spread the loveदेहरादून में संबद्ध एक महिला दारोगा ने साथी सिपाही पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। आरोप है कि सिपाही उसे कई जगह घुमाने के बहाने ले गया और…


    Spread the love

    चार लोगों को मर्सिडीज़ से रौंदने वाला कार चालक गिरफ्तार, मामा भांजे से पूछताछ कर रही पुलिस

    Spread the love

    Spread the loveदेहरादून। मर्सिडीज़ से चार लोगों को रौंदने और उनकी मौत के मामले पर आरोपी मर्सिडीज़ चलाक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी अपने जीजा के…


    Spread the love