प्रसिद्ध हास्य अभिनेता असरानी हमारे बीच नहीं रहे। दिवाली के दिन यानी सोमवार को उन्होंने इस संसार से बिदाई ले ली। असरानी जिनका पूरा नाम गोवर्धन असरानी था, कई दिनों से वह अस्पताल में भर्ती थे। 20 अक्टूबर की शाम करीब 4 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। वह 84 वर्ष के थे। वह पिछले पांच दिनों से आरोग्य निधि अस्पताल में फेफड़ों की समस्या के चलते भर्ती थे। एक्टर के मैनेजर बाबुभाई थीबा ने असरानी के निधन की पुष्टी करते हुए बताया है कि उनकी तबीयत कई दिनों से खराब थी और वह अस्पताल में भर्ती थे।








