
राजपुरा स्थित पोलिंग बूथ में मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिला। प्रातः 7 बजे से ही मतदाताओं की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई। खराब मौसम भी मतदाताओं के जोश को ठंडा नहीं कर सका। पूरे दिन मतदाताओं ने भारी संख्या में मतदान किया।26 तारीख को माताओं की पेटियां खुलेगी और निकाय के 60 पार्षद और मेयर की किस्मत का निर्णय होगा।