
हल्द्वानी। अतिक्रमण और अवैध पार्किंग के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए शुक्रवार रात में भी अभियान चलाया। सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने वर्कशॉप लाइन और ठंडी सड़क पर अतिक्रमण और अवैध पार्किंग के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस एक्ट में अवैध पार्किंग मे खड़े लगभग 20 वाहनों का चालान किया गया। सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि आगे भी अतिक्रमण के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।