अयोध्या से एक सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है। यहां शादी के तीसरे दिन रात के अंधेरे का फायदा उठाकर दुल्हन घर में रखे लाखों के जेवर, नगदी और कुछ कीमती सामान लेकर चुपचाप घर से निकल गई। सुबह उठने पर जब दुल्हन के कमरे में कोई नहीं मिला तो परिवार के होश उड़ गए। आसपास खोजबीन की गई लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। मामले की सूचना तुरंत रुदौली कोतवाली में दी गई। दूल्हे के परिवार की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मामले में पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, जिसमें दुल्हन घर से बाहर जाती हुई दिखाई दी है। इसके आधार पर पुलिस उसकी लोकेशन ट्रेस करने में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार रुदौली में शुजागंज के हयात नगर निवासी युवक की शादी 25 नवंबर को मिल्कीपुर तहसील के खंडासा थाना क्षेत्र के एक गांव में धूमधाम से संपन्न हुई थी। विवाह के बाद परिवार खुशियों में डूबा हुआ था, लेकिन खुशी का यह माहौल तीसरे ही दिन मातम और चिंता में बदल गया। परिजनों ने बताया कि बीती रात सभी घर वाले सो रहे थे। सुबह दुल्हन के उसके कमरे में न मिलने पर परिजनों ने उसे ढूंढने का काफी प्रयास किया लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। बाद में पता चला कि घर में रखे गहने और नदी भी गायब है। सीसीटीवी फुटेज में दुल्हन घर से रात के अंधेरे में निकलती हुई दिखाई दी है।
दुल्हन के अचानक चले जाने से परिवार में गहरा सदमा है। लोगों का कहना है कि शादी के तीन दिन बाद इस तरह का कदम बेहद चौंकाने वाला है। पुलिस की जांच जारी है और जल्द ही सच्चाई सामने आने की उम्मीद की जा रही है।








