उत्तराखंड हल्द्वानी: सड़क हादसों पर प्रशासन सर्तक, संयुक्त टीम ने किया नरीमन चौराहे का निरीक्षण

Spread the News

हल्द्वानी। शहर में लगातार हो रहीं सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए प्रशासन सतर्क है। इसी क्रम में जिलाधिकारी नैनीताल के निर्देश पर काठगोदाम नरीमन क्षेत्र में डिवाइडर पर हुई दुर्घटना को गंभीरता से लेते हुए सोमवार को अभिकारियों की संयुक्त टीम ने चौराहे का निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम राहुल शाह, संभागीय परिवहन अधिकारी गुरुदेव सिंह, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता अनिल कानोजिया एवं यूयूएसडीए हल्द्वानी के प्रोजेक्ट मैनेजर कुलदीप सिंह मौजूद रहे।

यहां टाटा कंसल्टिंग इंजीनियर्स के ट्रांसपोर्ट विशेषज्ञ की सलाह के अनुसार नरीमन चौराहे पर संभावित दुर्घटनाओं की आशंका को ध्यान में रखते हुए वाटर बॉलर्ड से घोस्ट आइलैंड को स्थापित किया गया है। जिससे संभावित दुर्साघटनॉन को रोक जा सके। साथ ही, लोक निर्माण विभाग को सड़क की पुरानी मार्किंग हटाकर नई साइनज एवं मार्किंग लगाने के निर्देश दिए गए हैं। जिससे यातायात नियंत्रित रह सके। उक्त व्यवस्था का एक सप्ताह का ट्रायल किया जाएगा। जिसके पश्चात आगे की आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

  • Related Posts

    उत्तराखंडखटीमा:- तुषारहत्याकांड के एक आरोपी की पुलिस के साथ हुई मुठभेड़, पैर में लगी गोली……..

    Spread the News

    Spread the Newsखटीमा। तुषार हत्याकांड मामले में हुए बवाल के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार देर रात पुलिस द्वारा की…

    उत्तराखंडखटीमा:- युवक की हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने दुकान को लगाई आग, जुलूस निकाल कोतवाली का किया घेराव…… 

    Spread the News

    Spread the Newsखटीमा। दूसरे क्षेत्र से आए युवकों द्वारा स्थानीय युवक की चाकू मारकर हत्या किए जाने के बाद शनिवार को क्षेत्र में स्थिति तनावपूर्ण हो गई। घटना से गुस्साए…