
उधमसिंह नगर। इन दिनों सड़क हादसे लगातार बढ़ते जा रहे है। हाल ही में हुआ हादसा दिल को दहला देने वाला साबित हुआ। ऊधमसिंह नगर में एक युवक की शादी की खुशियों के बीच सड़क हादसे में मौत होने से शादी की खुशियां मातम में बदल गईं।24 वर्षीय लक्की देव निवासी नेताजी सुभाष कॉलोनी सिडकुल में एक कंपनी में काम करता था, वह अपनी शादी के कार्ड बांटने निकला था। उसकी शादी एक मार्च को होने वाली थी, और वह इस समय परिवार के साथ शादी की तैयारियों में व्यस्त था। बुधवार की देर शाम, जब लक्की बाइक से कार्ड बांटने जा रहा था, तब अटरिया रोड पर शक्ति विहार मोड़ के पास अज्ञात कार ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में लक्की गंभीर रूप से घायल हो गया, उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।लक्की चार भाइयों और दो बहनों में दूसरे नंबर का था। परिवार में अब शादी की खुशियों के बजाय शोक का माहौल है। इस हादसे ने न सिर्फ परिवार को गहरे दुख में डुबो दिया, बल्कि पूरे क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल भी खड़े कर दिए हैं।