प्री-वेडिंग के बहाने युवती को उत्तराखंड लाकर किया दुष्कर्म, आरोपी और परिवार के खिलाफ मामला दर्ज

Spread the News

बरेली। सगाई के बाद  प्री-वेडिंग के बहाने युवक ने मंगेतर को उत्तराखंड ले जाकर उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए और फिर शादी से इनकार कर दिया। युवक ने अपने पिता के निधन के बाद मृतक आश्रित कोटे से सरकारी नौकरी मिलने की बात कहते हुए रिश्ता तोड़ दिया और कहा कि वह अब किसी सरकारी नौकरी वाली लड़की से ही शादी करेगा। मामले में आईजी के आदेश पर कैंट पुलिस ने युवक समेत आठ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

कैंट थाना क्षेत्र की एक युवती ने बताया कि उसकी सगाई 24 नवंबर 2024 को सुभाषनगर निवासी ललित कुमार से हुई थी, जो फरीदपुर तहसील में तैनात एक राजस्व निरीक्षक का बेटा है। शादी की तारीख 3 मार्च तय की गई थी और दोनों परिवारों में तैयारियां चल रही थीं। शादी के कार्ड भी बांटे जा चुके थे। सगाई के बाद ललित अपनी कार से युवती को उत्तराखंड घुमाने के बहाने ले गया। वहां उसने प्री-वेडिंग का हवाला देकर युवती के साथ कई बार जबरन शारीरिक संबंध बनाए।

14 फरवरी को ललित के पिता राजस्व निरीक्षक का ड्यूटी के दौरान अचानक निधन हो गया। इसके बाद ललित और उसके परिजनों का रवैया बदल गया। उन्होंने युवती से शादी से इन्कार करते हुए कहा कि पिता की मृत्यु के बाद ललित को मृतक आश्रित कोटे से सरकारी नौकरी मिलने वाली है। इसलिए वह अब 40 लाख रुपये दहेज के साथ किसी सरकारी नौकरी वाली लड़की से शादी करेगा। 3 मार्च को तय तारीख पर बारात नहीं आई। युवक और उसके परिजनों ने कहा कि घर में शोक के कारण शादी होली के बाद होगी, लेकिन होली के बाद भी उन्होंने शादी से साफ मना कर दिया। जब युवती के परिजन ललित के घर बात करने गए तो वहां गाली-गलौज और मारपीट हुई। परेशान होकर युवती ने 21 मार्च को आईजी कार्यालय में शिकायत दर्ज की। आईजी के निर्देश पर कैंट पुलिस ने ललित कुमार और उसके सात अन्य परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

  • Related Posts

    उत्तराखंडखटीमा:- युवक की हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने दुकान को लगाई आग, जुलूस निकाल कोतवाली का किया घेराव…… 

    Spread the News

    Spread the Newsखटीमा। दूसरे क्षेत्र से आए युवकों द्वारा स्थानीय युवक की चाकू मारकर हत्या किए जाने के बाद शनिवार को क्षेत्र में स्थिति तनावपूर्ण हो गई। घटना से गुस्साए…

    बड़ीखबर:- बनभूलपुरा रेलवे भूमि प्रकरण पर फिर आगे बढ़ी सुनवाई……..

    Spread the News

    Spread the Newsनई दिल्ली। हल्द्वानी के बनभूलपुरा रेलवे भूमि प्रकरण की सुनवाई में बड़ा अपडेट सामने आया है। एक बार फिर माननीय सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की सनी की…