हल्द्वानी:भाजपा की बागियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई, 4 वरिष्ठ नेताओं को किया गया पद मुक्त….

Spread the News

हल्द्वानी। जिले में बीजेपी अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले पदाधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट ने पार्टी अनुशासन का उल्लंघन करने वाले दो पदाधिकारियों, जिला मंत्री प्रमोद बोरा और जिला उपाध्यक्ष लाखन निगल्टिया को तत्काल प्रभाव से पदमुक्त कर दिया है।

 

जानकारी के अनुसार, 21- रामडी आनसिंह पनियाली सीट से अपनी पत्नी को चुनाव लड़वा रहे प्रमोद बोरा और लाखन निगल्टिया ने भी पार्टी के आदेशों की अनदेखी कर बागी रुख अपनाते हुए अपनी पत्नी को चुनावी मैदान में उतारा है। जो पार्टी की अधिकृत प्रत्याशी बेला तोलिया के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं। पार्टी ने इन गतिविधियों को पार्टी विरोधी मानते हुए जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट ने कठोर कार्रवाई करते हुए दोनों नेताओं को उनके पदों से हटा दिया गया है। इसके अतिरिक्त भाजपा अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले जिला पंचायत वार्ड 23 जंगलिया गांव से विपिन जंतवाल और जिला पंचायत वार्ड 12 सिमलखा से तारा भंडारी को भी पदमुक्त करने की कार्रवाई की गई है।

जिलाध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में अनुशासनहीनता करने वालों को बक्सा नहीं जाएगा। जो कार्यकर्ता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ काम करते हैं, उनके लिए संगठन में कोई स्थान नहीं है। यह कार्रवाई पार्टी की एकता और अनुशासन को बनाए रखने के लिए की गई है।
भाजपा की ये कार्रवाई आगामी चुनावों में पार्टी की रणनीति को और मजबूती प्रदान करेगी। पार्टी सूत्रों के अनुसार आगे भी अनुशासनहीनता के खिलाफ संगठन द्वारा सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

  • Related Posts

    उत्तराखंडखटीमा:- युवक की हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने दुकान को लगाई आग, जुलूस निकाल कोतवाली का किया घेराव…… 

    Spread the News

    Spread the Newsखटीमा। दूसरे क्षेत्र से आए युवकों द्वारा स्थानीय युवक की चाकू मारकर हत्या किए जाने के बाद शनिवार को क्षेत्र में स्थिति तनावपूर्ण हो गई। घटना से गुस्साए…

    उत्तराखंडहल्द्वानी:- अतिक्रमण हटाने पहुंची राजस्व और नगर निगम की टीम पर पथराव, जेसीबी का टूटा शीशा………

    Spread the News

    Spread the Newsहल्द्वानी। हीरानगर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर निगम की जेसीबी पर अचानक हुए पथराव से मौके पर हड़कंप मच गया। स्थिति तनाव पूर्ण होने पर फिलहाल अभियान…